गौतम
सिद्धार्थ
बुद्ध
गौतम बुद्ध
या
बुद्ध
किसी भी
नाम से
पुकारिए
ये वही
कपिलवस्तु के राजकुमार हैं
जिन्होंने
अपने सारे वैभव विलास
राज पाट त्यागे
अपनी पत्नी यशोधरा
और
प्यारे से पुत्र राहुल
को तजकर
चल पड़े
सभी का
दुःख निवारण करने
इंसान
इंसानों
के दुःख के बारे में सोचा
और
अपना
सारा जीवन
और
सब कुछ
उनके दुःख मिटाने
के लिए
खपा दिया
सुजाता की खीर से
बोधिवृक्ष के नीचे
सिद्धार्थ गौतम
ने
बुद्धत्व पाया
और
बुद्ध
हो गए
काश हम सब इंसान
उनका रास्ता
अपना पाते
अपने जीवन में
थोडा सा बुद्धत्व
ला पाते
चारों और फैले
अन्धकार में
प्रकाश फैला पाते
संसार को
जीते जी ही
स्वर्ग बना जाते
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें